जहाँ हर परिवार को एक रूपया प्रतिदिन खर्च में मिलता है 24 घंटे मीठा पानी
Jamshedpur : पोटका प्रखंड के दूरस्थ गांव दुरकू में 'स्वजल धारा ' योजना आज सफलता पूर्वक चल रही है। 1,617 आबादी वाले इस गांव के कुल 333 परिवारों के बीच टोंटी वाले कुल 16 नल संचालन अवस्था में हैं , जिनमे 24 घंटे मीठे पानी की आपूर्ति होती है। दूरकू ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष शिवचरण गोप बताते हैं कि यहाँ वर्ष 2011 में नलकूप लगने के बाद से हम सभी ग्रामीण हंसी ख़ुशी मिलकर इस जलापूर्ति योजना को चला रहे हैं , मोटर रखरखाव और पाइपों की टूटफूट जैसे खर्चे निकलने के लिए एक कोष बनाया गया है जिसमे हर परिवार को 30 रूपए प्रतिमाह योगदान देना होता है , यानि प्रतिदिन एक रुपये का औसत । यहाँ के ओम शर्मा बताते है कि गांव के सभी नलों के आस पास भी थोड़ा बहुत पानी जमा हो ही जाता है जिसे गांव के बकरी , मुर्गी और अन्य पशु पक्षी पीते रहते हैं।
Jamshedpur : पोटका प्रखंड के दूरस्थ गांव दुरकू में 'स्वजल धारा ' योजना आज सफलता पूर्वक चल रही है। 1,617 आबादी वाले इस गांव के कुल 333 परिवारों के बीच टोंटी वाले कुल 16 नल संचालन अवस्था में हैं , जिनमे 24 घंटे मीठे पानी की आपूर्ति होती है। दूरकू ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष शिवचरण गोप बताते हैं कि यहाँ वर्ष 2011 में नलकूप लगने के बाद से हम सभी ग्रामीण हंसी ख़ुशी मिलकर इस जलापूर्ति योजना को चला रहे हैं , मोटर रखरखाव और पाइपों की टूटफूट जैसे खर्चे निकलने के लिए एक कोष बनाया गया है जिसमे हर परिवार को 30 रूपए प्रतिमाह योगदान देना होता है , यानि प्रतिदिन एक रुपये का औसत । यहाँ के ओम शर्मा बताते है कि गांव के सभी नलों के आस पास भी थोड़ा बहुत पानी जमा हो ही जाता है जिसे गांव के बकरी , मुर्गी और अन्य पशु पक्षी पीते रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें